चंडीगढ़ 5 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक सम्पादक) हरियाणा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को बरोदा में होने जा रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रभारी नियुक्त किया है l
कृषि मंत्री जेपी दलाल
श्री दलाल सोनीपत रोहतक झज्जर चरखी दादरी और भिवानी के जाट बाहुल्य क्षेत्रों मैं अकेले कैबिनेट मंत्री हैंl वे पहले से ही बरोदा में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं और कई गांव का दौरा पहले ही पूरा कर चुके हैं l ऐसा माना जा रहा है कि उनके प्रभारी बनने के बाद गोहाना उपमंडल में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो जाएगी lउन्होंने पिछली बार के दौरे में कुछ अनियमितताओं के दृष्टिगत कृषि विभाग के एक कर्मचारी को निलंबित किया तो अब अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी सावधान हो गए हैं l