बस्ती,कोरोना वैश्विक महामारी ने आज विकराल रूप ले लिया है कोरोना वायरस संक्रामक रोग है और इससे बचाव हेतु सतर्कता ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण है,चीन के बुहान शहर में पैदा हुआ कोरोना वायरस ने आज पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया है ,इस वीमारी का स्वरूप इतना विकराल हो गया कि भारत जैसे देश को पूरी तरह लॉक डाउन घोषित करना पड़ा। यह बयान आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ पूर्णेश नारायण सिंह ने दिया ।
डॉ पूर्णेश सिंह ने कहा कि भारत में लॉक डॉउन भले ही अब अनलॉक 3 का रूप लेता दिखाई दे रहा है, परन्तु कोरोना का संक्रमण दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । यह संक्रमण लोगो में बड़ी आसानी से फैल जाता है और अब तक इसकी कोई दवा नहीं पायी है जिसके कारण इसे बहुत घातक रोग की श्रेणी में रखा गया है ,कोरोना वायरस से बचाव हेतु जब तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक इससे बचाव हेतु सतर्कता व जागरुकता ही सबसे महत्वपूर्ण व प्रभावशाली साधन है ।भारत में लॉक डॉउन खुलने के बाद और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि लोग स्वयं ही जागरूक होकर इस महामारी से स्वयं को बचाएं,।
इस बीमारी ने आज इतना भयावह रूप ले लिया है कि सामान्य व्यक्ति भी भय,दहशत, अवसाद और अनजाने भय के साए में जीने को मजबूर है,अपने आत्मबल को बनाए रखें, स्वयं की सतर्कता व जागरुकता द्वारा ही इससे बचा जा सकता है, जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है, वो व्यक्ति कोरोना जैसी भयानक बीमारी को भी आसानी से हरा सकते है। इसलिए खान- पान पर विशेष ध्यान दें,शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य सामग्री का अधिकाधिक प्रयोग करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के हेतु और भी उपाय है, जिसका पालन अनिवार्यतः करना चाहिए, जैसे- अपने हाथों को साबुन से बार- बार धोये या सैनिटाइजर का प्रयोग करें।दो गज की दूरी व मास्क का उपयोग करें,बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें ।बाहर से लाए हुए सामानों को अच्छी तरह से धुलकर ही घर में रक्खे या प्रयोग करें।यात्रा करने से बचें, खरीददारी करते समय उचित दूरी बनाए रक्खे,तथा जहाँ तक संभव हो कैश लेस पेमेंट ही करें ।आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करें सर्दी, जुकाम, बुखार ,खाँसी या अन्य कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं, अथवा सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें ,सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन अवश्य करे।