बस्ती । सोशल क्लब जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने जनपद में लगातार बढते कोरोना मरीजों को देखते हुये नगरीय एवं प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग बढाये जाने, मरीजों के समुचित उपचार की मांग जिला प्रशासन से किया है।
अनिल कुमार पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद में कोरोना का संक्रमण नियंत्रित होेने की जगह बढ़ रहा है। एक ही परिवार के अज्जू हिन्दुस्थानी, उनकी बहन और माता के निधन से लोग हतप्रभ है। इसी कोरोना ने भाजपा नेता पुष्कर मिश्र को हमसे छीन लिया। कहा कि शहर का बड़ा हिस्सा कन्टेनमेंट जोन में होने के कारण जहां कार्य व्यापार ठप है वहीं लोग दहशत में हैं। यही नहीें कोरोना संक्रमित मरीजों के घर व आस पास सेनेटाइज कराने का कार्य ठप है। ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती मरीज भी कुव्यवस्था की शिकायत कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में व्यवस्था को सुधारने के साथ ही साफ सफाई पर ध्यान दिया जाय जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सके।