संतकबीरनगर, जिले में नवजातों को अब निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी से होने वाले जान के खतरे से नहीं जूझना पड़ेगा। जिले में पैदा होने वाले सभी बच्चों को अब स्वास्थ्य केन्द्रों व उपकेन्द्रों पर यह टीका निशुल्क लगाया जाएगा । इसके तीन डोज सभी बच्चों को लगाए जाएंगे। संतकबीरनगर समेत प्रदेश के 56 जनपदों में इसे नियमित टीकाकरण में शामिल किया गया है, प्रदेश के 19 जिलों में पहले से यह नियमित टीकाकरण में शामिल है | इस टीके की लांचिंग गुरुवार को जिला स्तर पर की जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मोहन झा ने बताया कि न्यूमोकोकल बैक्टीरिया के इंफेक्शन से बच्चे निमोनिया, मैनिंजाइटिस व अन्य बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। इससे बचाने के लिए बच्चों को न्यूमोकोकल केंजूगेट वैक्सीन लगायी जाएगी । इससे बच्चा इन सभी बीमारियों से आजीवन बचा रहेगा। न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन को टीकाकरण में शामिल किया जा रहा है। इसकी तीन खुराकें बच्चों को दी जाएंगी। पहली बच्चे के जन्म के 6 सप्ताह में, दूसरी 14 सप्ताह तथा तीसरी बूस्टर डोज नौ माह का होने पर दी जाएगी। यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क मिलेगी। न्यूमोकोकल बैक्टीरिया के इंफेक्शन के चलते जिस बच्चे के दिमाग की झिल्ली में सूजन आ जाती है और वह मैनिंजाइटिस से पीड़ित हो जाते हैं। इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं, सभी को दायित्व दे दिए गए हैं। इसलिए वे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस अभियान को सफल बनाएं । उन्होने बताया कि प्राइवेट मं ऐसा टीका दो हजार से रुपए में मिलता है। वीएचएनडी के अवसर पर गुरुवार से इसकी शुरुआत सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर की जाएगी।
यह हैं निमोनिया के लक्षण
खांसी आना, कफ या बलगम आना, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, ठंड से कंपकपी, गहरी सांस लेते समय या खांसते समय सीने में दर्द, थकान और कमजोरी महसूस होना, जी मिचलाना और उल्टी होना, दस्त लगना, पसीना आना, सिरदर्द होना, मांसपेशियों में दर्द होना।