संत कबीर नगर, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर बंधा, संभावित कटान एवं लागू किए गए सुरक्षात्मक उपायों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में आज तहसील खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम खजूर खोल एवं भेसठ में तहसीलदार एवं राजस्व टीम के साथ बाढ़ संभावित स्थलों का नाव से निरीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ निरीक्षण करते रहने के निर्देश भी दिए गए ।