बस्ती । गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी विनीत कम्बोज एवं उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना संकटकाल में किये जा रहे कार्यों, संगठन के विस्तार आदि की सघन समीक्षा किया। जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने पिछले 5 माह से किये गये कार्यों, श्रमिकों की सेवा, उन्हें भोजन, जलपान कराने, जरूरतमंद परिवारों की मदद आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
युवा कांग्रेस के नेताद्वय ने कहा कि बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस को मजबूत करने के साथ ही जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष तेज किया जाय। विशेषकर कोरोना काल में शिक्षा, एवं उच्च शिक्षा की स्थितियों के साथ ही छात्रों और अभिभावकों से सम्पर्क बनाये रखा जाय। गरीब छात्रों की हर संभव मदद करने की पहल हो।
राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी विनीत कम्बोज, उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय युवाओं का आवाहन किया कि वे भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों का मुखर विरोध करने के साथ ही शिक्षा एवं जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष की धार तेज करें। लोगों को बताये कि गैर कांग्रेसी सरकारों ने किस तरह से उत्तर प्रदेश को बदहाल प्रदेश बना दिया। कहा कि संगठन का ग्राम पंचायत स्तर पर विस्तार कर युवाओं को जोड़ा जाय।
बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये दो मिनट का मौन रखते हुये उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया गया। मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं बस्ती प्रभारी प्रदीप ठकुराई, कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, रामभवन शुक्ल, शीतला शुक्ल, विश्वनाथ चौधरी, विपिन राय, प्रशान्त पाण्डेय, दीपेन्द्र सिंह, कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह, सचिन शुक्ल, पवन वर्मा, दुर्गेश त्रिपाठी, पंकज द्विवेदी, अजय मिश्रा, रूपेश पाण्डेय, जुवैद शेख, अनुराग पाण्डेय, रामकृष्ण द्विवेदी, शुभम गौड़, विकास वर्मा, इन्द्रपाल सिंह, पवन अग्रहरि, सर्वेश शुक्ल, आशीष मिश्रा, कृष्णा मौर्य, विपिन शुक्ल, विक्रम चौहान, रंजीत चौहान, गोपाल पाण्डेय, अंकित मिश्र आदि शारीरिक दूरी का पालन करते हुये श्रद्धांजलि सभा में शामिल रहे।