भोपाल 4 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हो रहा है। इसके लिए पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं भूमिपूजन के मुहूर्त को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में ट्वीटर वार जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भले ही राममंदिर निर्माण को लेकर खुशी जाहिर की हो लेकिन भूमिपूजन के मुहूर्त को लेकर वे लगातार हमलावर हैं। मुहूर्त को लेकर राज्य में जंग सी छिड़ गई है। एक तरफ दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा तो दूसरी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया और कहा करोड़ों राम भक्तों की आस्था से खेलने के बजाय ज्योतिषाचार्य दिग्विजय सिंह को कुछ शुभ मुहूर्त अपनी पार्टी के लिए भी निकालने चाहिए और बताना चाहिए कि अगला वह नेता कौन होगा जो हताश होकर कांग्रेस पार्टी को छोड़ेगा।