चंडीगढ़ 12 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक)आखिरी बार जेबीटी
अध्यापकों की करीब 9870 पदों पर भर्ती की गई थी। उसके बाद कोई जेबीटी की कोई भर्ती नहीं निकाली गई। एचटेट पास उम्मीदवारों ने इसके लिए उच्च न्यायालय में केस भी डाला हुआ है जिस पर 20 मार्च को हुई सुनवाई में मौलिक शिक्षा निदेशालय ने हलफनामा देकर बताया था कि प्रदेश में जेबीटी के 5695 पद रिक्त हैं जिस पर जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसकी अगली सुनवाई नवंबर में होनी है।
शिक्षा मंत्री के अनुसार शिक्षक छात्र ratio 1:25 की बजाय अब 1:30 है जिसकी वजह से जेबीटी अध्यापक अब सरप्लस हो गए हैं इसलिए अब भर्ती होने की गुंजाइश नहीं है।
हरियाणा में लगभग 95 हजार विद्यार्थियों ने जेबीटी एचटेट परीक्षा पास की हुई है जिसमें से 11025 विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट की मियाद इस साल 16 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। फरवरी 2021 तक लगभग 14 हजार व दिसम्बर 2021 तक करीब 45 हजार विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट एक्सपायर हो जाएगा। इसके अतिरिक्त लगभग 2800 विद्यार्थियों की आयु सीमा सरकारी नौकरी के लिए पर होने की कगार पर है।