संतकबीरनगर- सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महुली क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर पहुंचकर लोगों का उत्साह बढ़ाया। महुली थाने पर जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शिरकत की हाला की कोरोना को लेकर कार्यक्रम बहुत सादे अंदाज में मनाया गया । सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने मंगलवार को महुली थाने पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के सादे समारोह मे शिरकत करने के बाद कही। डा चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण किसी एक धर्म, जाति या समुदाय के आराध्य नही हैं। उनकी बाल लीलाओं और विचारों की परिधि मे ही विश्व समुदाय सिमटता नजर आता है। भगवान कृष्ण ने यदि महाभारत मे पाण्डवों की मदद करके सत्य का संदेश दिया तो गरीब मित्र सुदामा के चरणों मे खुद को अर्पित करके मित्रता का नायाब उदाहरण पेश किया है। डा चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि अन्याय और अत्याचार का समूल नष्ट करने के लिए उन्होंने कंस और जरासंध का बध करने के साथ ही महाभारत भी रचाया। न्याय के पैमाने पर कभी अपने और पराये मे भेद न करने की नजीर समाज के लिए पेश किया। ऐसे मे हमे भगवान के इस अवतरण दिवस पर उनके विचारों का आत्मसात् करके समाज को मानवता का संदेश देने का संकल्प लेना होगा। इससे पहले इन्स्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह और सब इन्स्पेक्टर आरपी यादव ने महुली थाना परिसर मे डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का अभिनन्दन किया। इस दौरान सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, युवा समाजसेवी दानिश खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, ग्राम प्रधान यादवेश यादव उर्फ झाले, अनिल यादव, पप्पू सिंह, मसलहूद्दीन, सुखई आदि लोग मौजूद रहे।