जैसलमेर 6 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) राजस्थान में चल सियासी घमासान के बीच जैसलमेर के एक होटल में बाड़ेबंदी में समय गुजार रहे कांग्रेस के विधायक अब थकने लगे हैं।
सूत्रों ने आज बताया कि लगातार बाड़ेबंदी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के लिए समय गुजारना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में वे तरह-तरह की जुगत भिड़ा रहे हैं। कुछ विधायक मोर्निंग वॉक के नाम पर सुबह होटल से बाहर निकल एक थड़ी पर चाय की चुस्कियां लगाते नजर आए, वहीं कुछ विधायक होटल की रसोई में हाथ आजमा रहे हैं।
उधर, विधायकों एवं मन्त्रियों का राजनीतिक पर्यटन भी जारी हैं। कोई पर्यटन स्थल पर घूम रहा हैं तो अपना कोई जन्मदिन मना रहा है। राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने अपना जन्मदिन गोरबंध पैलेस में मनाया। स्थानीय मांगणियारो कलाकारो ने उनके जन्मदिवस को संगीत के साथ और भव्य बना दिया।
दरअसल गहलोत समर्थक 92 विधायक इन दिनों होटल सूर्यगढ़ में ठहरे हुए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण बाहर का कोई व्यक्ति इनसे मिलने के लिए भी अंदर नहीं जा सकता है। सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा सुबह दो अन्य विधायकों के साथ होटल के बाहर टहलने के लिए निकल पड़े। टहल कर लौटते समय उनकी निगाह सड़क किनारे एक चाय की थड़ी पर पड़ी। तीनों विधायक पांच सितारा होटल की चाय को दरकिनार करके इस थड़ी पर आ जमे और वहां बैठ चाय पी।
वहीं गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना एवं एक अन्य विधायक बीती रात होटल की रसोई में पहुंच गए और उन्होंने स्वयं के हाथों से व्यंजन बना अपने साथी विधायकों के समक्ष अपनी पाक कला में महारत का परिचय दिया।
राज्य विधानसभा का विशेष सत्र 14 अगस्त से शुरू होगा। ऐसे में एक बार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने को आतुर गहलोत ने अपने समर्थक सभी विधायकों को जयपुर से जैसलमेर की इस होटल में ठहराया है। इन विधायकों को यहां 13 अगस्त तक रहना है। इसके बाद सभी को जयपुर ले जाया जाएगा।
होटल में इतने दिन तक लगातार बैठे रहने से अब विधायक थकने लगे हैं। ऐसे में वे टहलने के नाम पर होटल से बाहर निकल रहे हैं। वहीं कुछ विधायक स्वयं को तरह-तरह की गतिविधियों में व्यस्त रखने का जतन कर रहे हैं।
उधर जैसलमेर की एक होटल में बाड़ाबंदी के दौरान सिमटी हुई राजस्थान की सियासत के बीच यहां पर कई प्रकार की राजनीतिक हलचल चल रही हैं तो कई प्रकार की राजनीतिक पर्यटन भी देखने का मिल रहा है। कुछ विधायक, मंत्री अपने धार्मिक क्रियाकलापों में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बीच उनकी राजनीतिक जन्मदिन मनाने की गूंज भी अब इन होटलों में सुनाई देने लगी हैं।
मंगलवार रात राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे के जन्मदिन के अवसर पर तीन सितारा होटल गोरबंध में लंगा मांगणियारों ने हेप्पी बर्थडे अविनाश पांडे गाया एवं कई राजस्थानी लोक संगीत की प्रस्तुतियां देकर मंत्रियों एवं विधायकों को भाव विभोर कर दिया।
उधर, राजस्थान में चल रहे शह और मात के खेल के बीच अंसतुष्ट खेमा कोई सेंधमारी न करे इसके लिए पूरी राजस्थान सरकार को यहां लाया गया है। यहां पहुंचे हुए विधायक, मंत्री यहां की मेहमान नवाजी का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।