चंडीगढ़ 31 जुलाई 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) पंजाब में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत के मामले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि पंजाब में जहरीली शराब पीने से राज्य के अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में 21 लोगों की मौत की खबर पर कार्रवाई कते हुए सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
कैप्टन अमरिंद सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "मैंने अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में जहरीली शराब की मौतों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर, जालंधर डिवीजन जांच करेंगे और संबंधित एसएसपी और अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।"