सिवानी मंडी, 3 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को टीडी दल को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार किसानों की खुशहाली के लिए प्रयासरत है। उन्होंने टीडी दल को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा क्षेत्र में आए टीडी दल को स्प्रे करके खत्म कर दिया जाएगा ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री दलाल सोमवार को सिवानी क्षेत्र के गांव खेड़ा के किसानों के खेतों में जाकर प्रभावित फसलों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने विभाग के अधिकारियों व किसानों से टीडी दल को खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। उन्होंने सिवानी के विश्राम गृह में विभिन्न गांवों से आए लोगों की जन समस्याओं को सुना ओर लोगों को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों के साथ- साथ मवेशियों के लिए भी पीने के पानी का समुचित पर बंद करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के यह स्पष्ट निर्देश है कि अधिकारी लोगों की सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण करने में अनावश्यक देरी न करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निराकरण करने में अगर कोई अधिकारी अनावश्यक विलंब करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों एवं पशुपालकों के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया है। सरकार की सोच वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की है। इसी को आधार मानकर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को योजनाबद्ध ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को टीडी दल को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है राज्य सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ साथ संबंधित जिलों के उपायुक्तों को भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी क्षेत्र में टीडी दल आने की संभावना को मध्य नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करें ताकि किसानों की फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो सके। उन्होंने किसानों से भी कहा कि वे टीडी दल को लेकर सतर्क रहें। अगर किसी भी क्षेत्र में टीडी दल आ जाता है तो तुरंत प्रशासन को सुचित करे तथा ढोल -पीपे आदि बजाकर उसको अपने खेतों से खदेड़ दें तथा सप्रे का छिड़काव करें।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।