चंडीगढ़ 5 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) हरियाणा विधानसभा के होने वाले
मानसून सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। क्योंकि कोरोनाकाल चल रहा है इसको देखते हुए काफी एहतियात बरते जा रहे हैं। यहां पर कोरोना संक्रमण से बचान हो सके, तो सोशल डिस्टेंसिंग से सीटिंग व्यवस्था के लिए आर्किटेक्ट से सिटिंग प्लान बनवाया गया है।
इसके चलते 44 विधायकों के बैठने की व्यवस्था VIP और दर्शक दीर्घा में की गई है। जबकि 45 स्थाई जगह बैठेंगे। पहले मुख्यमंत्री के अलावा सभी बेंचों पर दो-दो मंत्री और दो-दो विधायकों के बैठने की व्यवस्था है। लेकिन मॉनसून सत्र में एक बेंच पर एक मंत्री या एक MLA की सीटिंग व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा ये भी बता दें कि विधानसभा में सीटिंग प्लान को लेकर कुर्सियां भी बदली जा रही हैं। सीटिंग प्लान के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से PWD को पत्र लिखा गया था। अब यह प्लान लगभग फाइनल हो चुका है। संक्रमण की वजह से VIP और आम लोगों को यह सत्र देखने का मौका नहीं मिलेगा।
वहीं, कोरोना से बचान हो सके, इसलिए अफसरों और मीडिया कर्मियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाएगा। VIP और दर्शक दीर्घा में बैठने वाले विधायकों के लिए माइक की व्यवस्था नहीं होगी, जो बेंचों पर है। ऐसे में इन कुर्सियों पर बैठने वाले विधायकों को कॉर्डलेस फोन दिए जाएंगे।
वहां पर कुछ कर्मचारी भी खड़े किए जाने पर विचार चल रहा है। ताकि विधायकों को कॉर्डलेस फोन इधर-उधर पकड़ा सके। ये 45 विधायक कॉर्डलेस फोन से ही जहां सवाल पूछेंगे, वहीं इन्हीं के जरिए अपने मुद्दे उठाएंगे।