सोनीपत, 06 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं में देशभर में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले सोनीपत के प्रदीप सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदीप सिंह ने सोनीपत की शान बन गए हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। साथ ही वे मध्यम वर्गीय आम परिवारों के युवाओं के लिए भी उक्वमीद की एक किरण बनकर सामने आये हैं, कि मेहनत के बूते हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
हरियाणा प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल अपनी छोटी बहन भावना अग्रवाल व भावना के पति एडवोकेट शुभम जैन के साथ यूपीएससी टॉपर को बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंची। उन्होंने पौधे भेंट कर टॉपर प्रदीप तथा उनके परिजनोंं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदीप सिंह का संबंध किसान परिवार से है। ऐसे परिवार के युवा भी देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में झंडा बुलंद कर सकते हैं। इसे प्रदीप ने सिद्ध करके दिखाया है। वे किसान एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं।
आयोग की सदस्य ने प्रदीप व उनके परिजनों से यूपीएससी की परीक्षाओं में सर्वाेच्च स्थान अर्जित करने के सफर को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने सामाजिक, राजनीतिक व प्रशासनिक और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श किया। आपसी चर्चा के उपरांत सदस्य सोनिया अग्रवाल ने कहा कि प्रदीप सिंह की सोच व इच्छाशक्ति लाजवाब है। ऐसी सोच वाले युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए, ताकि राष्ट्र नवनिर्माण के पथ पर आगे बढ़े।
इस दौरान आयोग की सदस्य सोनिया की छोटी बहन भावना अग्रवाल ने टॉपर प्रदीप सिंह से यूपीएससी में सफलता के टिप्स लिए। उन्होंने कहा कि वे एमएससी गणित की छात्रा रही हैं और अब यूपीएससी की तैयारी में जुटी हैं। इस पर देश के टॉपर प्रदीप सिंह ने भावना को भरोसा दिया कि वे हर समय उनको हर संभव सहायता के लिए उपलद्ब्रध रहेंगे। उन्होंने कहा कि खुद पर भरोसा करके आगे बढऩे से सफलता हासिल की जा सकती है। साथ ही नियमित अभ्यास और मेहनत के बल पर हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।