बस्ती। राममंदिर निर्माण के लिए लोग बढ़ चढ़ कर दान दे रहे है। भूमि पूजन के लिए जहां प्रतिदिन देशभर से पवित्र स्थलों की मिट्टी व जल कलश पहुंच रहे हैं, वहीं राम भक्तों की ओर से भी दान दिया जा रहा है।शुक्रवार को हरैया विधायक डॉ. अजय सिंह ने अपने सभी परिवार के सदस्यों की ओर से मणिरामदास की छावनी पहुंचकर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को 15 किलो चांदी की ईंट भेंट की।
विधायक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि राममंदिर की कारसेवा में हमारे विधानसभा क्षेत्र दुबौलिया थाना के रामचंद्र यादव और संतराम सिंह शहीद हुए थे। जय श्रीराम यादव को भी गोली लगी थी लेकिन वह बच गए थे। उस समय भी साध्वी ऋतंभरा इनके परिवार से मिलने पहुंची थीं।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के जन्म का कारक बस्ती जिले का मखौड़ा धाम है। मैं वहां की मिट्टी लाया हूं, श्रृंगी ऋषि आश्रम, श्रृंगी नारी से मिट्टी लाया हूं। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले सभी तीर्थ स्थलों की मिट्टी भी सौंपी है। इस अवसर पर राममंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है। भूमि पूजन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी आ रहे हैं यह और भी अच्छा है। जल्द ही मंदिर निर्माण होगा, पूरे देश में खुशहाली रहेगी। इस दौरान अरविंद सिंह, विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे