बस्तीः ग्राहक को गुमराह कर नई गाड़ी का पैसा लेकर पुरानी गाड़ी बेंचना महंगा साबित हुआ। मीडिया में छपी खबरों और कानूनी प्रक्रिया में पड़ने के बाद गुडविल खराब होता देख एजेंसी मालिक को अंततः ग्राहक से समझौता करना पड़ा। मामला स्टेशन रोड स्थित सुशी ऑटोमोबाइल्स से जुड़ा है। मामले में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा चौराहा निवासी जाबिर अली पुत्र मो. इद्रीश ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित ने कार्यवाही की मांग किया था।
जाबिर अली ने कहा कि एजेंसी मालिक ने उन्हे फोकन करके बुलाया और सम्मान के साथ नई सुपर स्प्लेण्डर बाइक दे दी। सुशील ऑटोमोबाइल्स ने ग्राहक से वीएस-6 मॉडल बताकर उसे वीएस-4 मॉडल की बाइक दे दिया था। इसके लिये ग्राहक ने 75,288 रूपये का भुगतान किया। गाड़ी पहले से दूसरे के नाम रजिस्टर्ड थी। इस बात की जानकारी होने पर जागरूक ग्राहक ने दुकानदार को सबक सिखाने का मन बना लिया। मीडिया को सच्चाई बताने के बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। फिलहाल एजेंसी के आग्रह को स्वीकार करते हुये ग्राहक ने समझौता कर लिया, इसके बदले एजेंसी ने उसे वीएस-6 मॉडल की सुपर स्प्लेण्डर बाइक उसी धनराशि में दिया। पीड़ित ने मीडिया को खबरें प्रमुखता से प्रकाशित कर सहयोग देने के लिये धन्यवाद दिया है।