तोशाम 31 जुलाई 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) ईशरवाल में महिला कॉलेज
मंजूर होने पर तोशाम हल्के के लोगों में खुशी की लहर है, लोगों का कहना है कि महिला कॉलेज बनने से इस क्षेत्र की छात्राओं को बहुत लाभ होगा और पढ़ाई के लिए छात्राओं को दूर दूर नही जाना पड़ेगा।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अपनी मेहनत व लगन से ईशरवाल में महिला कॉलेज मंजूर करवाकर किरण चौधरी ने क्षेत्र की बेटियों को बड़ी सौगात दी है ओर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक किया है, उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के 20 किलोमीटर के दायरे में कोई महिला कॉलेज नही होने के कारण क्षेत्र की बेटियों को पढ़ाई करने के लिए दूर- दूर जाना पड़ता है और बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए क्षेत्र के लोगों ने ईशरवाल में महिला कॉलेज निर्माण के लिए किरण चौधरी से गुजारिश की थी ओर छत्राओं को आ रही परेशानियों से अवगत करवाया था ओर जिस तरह से श्रीमती किरण चौधरी ने हमारी कॉलेज की मांग को पुरजोर तरीके से बार- बार विधानसभा में उठाकर व अपनी मेहनत व प्रयासों से ईशरवाल में कॉलेज मंजूर करवाकर क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी है इसके लिए हम किरण चौधरी जी का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं,
क्षेत्रवासियों ने कह की किरण चौधरी की पूरजोर कोशिश व मेहनत का नतीजा है कि ईशरवाल में महिला कॉलेज बनने जा रहा है, कॉलेज मंजूरी के लिए किरण चौधरी द्वारा किए गए प्रयासों के लिए सरपंच देवराज मेहता ,जिला पार्षद भोलू, पूर्व चेयरमैन सुखबीर सिंह , वैद्य राम निवास शर्मा ,रामकिशन शर्मा, कृष्ण सिंगला ,राजकुमार बागनवाला, रमेश खरकड़ी, संदीप जाटान, लीलू राम, बजरंग दूल्हेडी, एडवोकेट राकेश नेहरा ,बदन सिंह पूर्व सरपंच, धर्मपाल चेयरमैन, वजीर डाडम ,बक्शी राम आलमपुर ,जयसिंह बीरन, मुख्तार सांगवान ,धर्मवीर सायरन, जितेंद्र एडवोकेट , भगवान दास मेहता, देशराज मेहता आदि सैंकड़ो प्रबुद्ध व मौजिज लोगों ने किरण चौधरी का आभार जताया।