बस्ती। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरविन्द कुमार गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में आयुष चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा को आयुष कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है।
पिछले 10 वर्षो से आयुष चिकित्साधिकारी के रूप में विभिन्न स्थानों पर सेवायें दे चुके डा. वी.के. वर्मा को नोडल अधिकारी नामित किये जाने पर डा. जुनेद अहमद, डा. सतीश चन्द्र चौधरी, डा. नफीस खान, डा. प्रदीप शुक्ला, डा. सुनील सौरभ, डा. पी.एन. चौधरी, डा. डी.के. चौधरी, डा. अनिल मिश्रा, डा. धर्मेन्द्र चौधरी, डा. ए.के. कुशवाहा, डा. श्रद्धा सिंह, डा. आमीश कुमार, डा. रवि वर्मा, डा. संगीता आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा है कि निश्चित रूप से वे नोडल अधिकारी के रूप में आयुष सेवाओं को बेहतर बनाने में योगदान देंगे।