बस्ती । कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन डा. वाहिद अली सिद्दीकी के नेतृत्व में बुधवार को पदाधिकारियों, नेताओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुये बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के बाल रोग चिकित्सक डा. कफील खान को बिना शर्त रिहा करने की मांग किया।
ज्ञापन सौंपते हुये डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि डियूटी के दौरान आक्सीजन खत्म हो जाने पर बाहर से आक्सीजन मंगाकर मासूम बच्चों की जान बचाने वाले डा. कफील खान के साथ सरकार शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रही है। मानवीय संवेदना के आधार पर उन्हें तत्काल रिहा कर बहाल किया जाय।
तीन सूत्रीय ज्ञापन में डा. कफील खान की रिहाई, बहाल कर पुनः तैनाती और मुकदमों को वापस लिये जाने की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अलीम अख्तर, मो. वहीद बब्लू, मो. इरफन, मो. कैफी, प्रेमशंकर द्विवेदी, सुरेन्द्र मिश्र, अनिल भारती, अरशद मसूद, महेन्द्र श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, गंगा मिश्र, देवानन्द पाण्डेय आदि शामिल रहे।