संतकबीरनगर- सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी आज सेमरियावां ब्लाक के बुधा कला गांव में पहुंच कर एक ब्रह्मभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए बुधा निवासी स्वर्गीय महेंद्र प्रताप नारायण पांडे की चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। परिवार के लोगों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।आपको बता दे की सेमरियावां ब्लॉक के बूधा गाव के रहने वाले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे के चचेरे भाई स्वर्गीय महेंद्र प्रताप पांडेय की बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिनका आज ब्रह्मभोज कार्यक्रम था। ब्रह्मभोज कार्यक्रम में बूधा कला गांव पहुचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी वही पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान बलराम यादव, बद्री तिवारी, आनंद ओझा, सौरभ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।