झज्जर, 11 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) खुद को किसान हितैषी
कहने वाले कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने गोहाना की रैली में वादा किया था कि खराब हुई फसलों का मुआवजा 10 हजार रूपये मिलेगा। लेकिन, जब पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद मैने मुआवजे की वो फाइल मंगवाई तो पता चला कि ऐसी फाइल बनी ही नहीं। दरअसल, इलाकावाद के नाम पर हमेशा क्षेत्र के लोगों को नुकसान पहुंचाया गया। पिछले विस चुनाव में दो आंसू बहाकर लोकसभा चुनाव का बदला लेने का नारा देने वाले नेता आज राज्यसभा में जा बैठे हैं। अगर वे जनता के सच्चे हितैषी थे तो इलाके के लोगों के बीच में रहकर उन्हें तपस्या करनी चाहिए थी। लेकिन नहीं, उन्होंने बदला लेने का काम यहां की भोली-भाली जनता के साथ झूठ बोलकर किया है। देश भर से फतेहपुरी गांव में पहुंचे धनखड़ परिवारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि चंद नेताओं के झूठ ने बादली में होने वाले एक हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों की गति को धीमा करने का काम किया है। इधर, हाई-कमान के आशीर्वाद की बात हो तो आज देखें पुन: मुझ पर विश्वास करते हुए आॅफ फील्ड से बैटिंग करने का मौका दे दिया है। क्योंकि, वे शुरुआती समय से मुझ पर विश्वास करते आए है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कि साधारण से असाधारण की यात्रा को तय करने का माध्यम है।
किसानों को दिलवाएं मुआवजे के 12 हजार रूपये : भावुक अंदाज में अपनी बात रखते हुए धनखड़ ने कहा कि सबसे पहला चुनाव पार्टी ने दादरी से लड़वाया। हाई-कमान ने पूरा आशीर्वाद दिया। रोहतक से लोकसभा में सफल नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा से बादली में विधानसभा के लिए मौका दिया। कारण कि प्रधानमंत्री का अथाह विश्वास होने की वजह से पार्टी ने चुनाव में उतारा। सफल हुआ तो हर वो बात प्रमुखता से उठाई जो कि संत गरीबदास की वाणी से सीखीं है। गौकशी के खिलाफ सबसे पहला और सख्त कानून हरि की धरा हरियाणा से बना और लागू हुआ। सभी धर्मों का आदर करते हुए हर वर्ग के लिए कार्य किया। किसानों के मुद्दे पर काम करने की बात आइ्र तो उन सभी मांगों को भी पूरा करवाने के लिए हर संभव कार्य किया। जो कि विपक्ष के नेताओं की प्राथमिकता में ही नहीं थे। खराब हुई फसलों का मुआवजा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करते हुए 12 हजार रूपये प्रति एकड़ करवाया। पहली दफा ऐसा हुआ था कि 1035 करोड़ रूपये मुआवजे के रूप में वितरित किए गए। कपास की फसल जब बीमारी की चपेट में आई तो सिरसा के नेताओं ने आवाज उठाई। लेकिन, 900 करोड़ रूपये से अधिक का मुआवजा हमारी सरकार ने दिया। बेमौसमी बरसात हो या अन्य कोई आपदा, खेत में खड़ी किसान की फसल को होने वाला नुकसान भाजपा की सरकार ने अपना समझा। इसीलिए, फसलों के बीमा की योजना को लागू करवाने में सफल रहें। दो दफा राष्अ्रीय स्तर पर मिली जिम्मेवारी का परिणाम यह रहा कि केंद्र को जो भी डिमांड किसानों के लिए की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया।
पिता जी वैद्य, मैं मास्टर, पाटी्र ने कभी साथ नहीं छोड़ा, अब कुनबे के सहयोग से बढूंगा आगे :
भाजपा की बदौलत एक वैद्य के मास्टर बेटे को इतना उच्चा मुकाम मिला है। लेकिन, इस मुकाम की यात्रा को अकेले नहीं किया जा सकता। इसे करने के लिए सभी का साथ जरूरी है। जैसा कि यहां पर परिवार के रूप में देखने को मिल रहा है। भावुक अंदाज में धनखड़ ने कहा कि जब अपनों का आशीर्वाद होता है और परिवार साथ देता है तो कोई व्यक्ति पीछे मुड़कर नहीं देख सकता। इसीलिए, आपके आशीर्वाद और सर्व समाज की ताकत से आगे बढ़ना निश्चित है। क्योंकि, हमारा कुनबा हर जाति, वर्ग से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति है। जो कि समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए धनखड़ ने कहा कि हमें उन कुनबों से सीखना चाहिए जो एकजुट है। जहां पर नेता चार-चार और पांच-पांच बार चुनाव हार जाते है। लेकिन, वे साथ नहीं छोड़ते। अगर मैं अपनी बात करूं तो हमारे तो कोई सरपंच भी नहीं था। जबकि, पार्टी ने आशीर्वाद दिया तो हर जगह बड़ी जिम्मेवारी मिलीं। नरेंद्र मोदी के स्नेह के कारण गुजरात के चुनाव की बात हो या हरियाणा में होने वाली सैनिकों की रैली, स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का विषय हो या अन्य कोई कार्य सभी जगह आशीर्वाद मिला। अब जरूरी यह है कि जो प्रेम हाई-कमान से मिला है, उसे बरकरार रखने के लिए आगे बढ़े। क्योंकि, यह प्रेम पूरे कुनबे लिए है।
बॉक्स :
धनखड़ ने कहा कि कलोई वालों का कुनबा हो या तोशाम वालों का, बिश्नोई, डबवाली या फिर सिरसा सभी जगह के उदाहरण आपके सामने है। वहां के सर्वसमाज ने कुनबे की तरह स्थिति को समझा तो वे आगे बढ़े। दरअसल, पीड़ा इस बात की होती है कि किए गए हर अच्छे कार्य की जब कोई काट नहीं मिलीं तो निंदा के नाम पर किए गए उन्हीं अच्छे कार्यों को ही समाज से जुड़े कुछ लोगों ने इस तरह से रखा कि बुराई का माहौल बनाया जाने लगा। जब पूरा देश, पार्टी हाई-कमान, संगठन और आप खुद जानते हो कि हमेशा जनता के हित में किए कार्यों की बदौलत पहचान बनी हैं और मेरे तो घर के दरवाजे के पीछे साकल तक नहीं है। ऐसी स्थिति में अब संत गरीबदास की वाणी पर अमल करते हुए समाज हित में मिलकर कार्य करना है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां पर गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है। एक आम किसान का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है। मेहनत और काम के बूते कोई भी राष्अ्रीय अध्यक्ष या अन्य बड़ी जिम्मेवारी प्राप्त कर सकता है। इसीलिए, इस देश व्यापी पार्टी से जुड़ने में ही सर्व समाज और सभी लोगों का भला है।
देश भर से आए परिवार के लोग, राज्यपाल का फोन पर आया संदेश :
- धनखड़ परिवार के इस आशीर्वाद समारोह में हरियाणा सहित पूरे देश में रह रहे धनखड़ परिवारों के प्रतिनिधियों ने पहुंचते हुए अपना आशीर्वाद दिया। मोरवाला से आए बुजुर्ग ने सभी के साथ मिलकर मान-सम्मान की पगड़ी बांधी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का शुभकामना संदेश आयोजन समिति के सदस्य आनंद सागर ने पढ़कर सभी के समक्ष रखा। इस मौके पर मुख्य रूप से
राजस्थान से कुलदीप धनखड़ , उतर प्रदेश से कैलाश धनखड़, पंजाब से लहरी धनखड़, साथियों सहित चेयरमैन राम कुमार खुबडू, गुरूकुल खरखोदा यशपाल शास्त्री , रिसालदार होशियार सिंह,
मन्नू धनखड़, कंवर सिंह झज्जर, सीबीएस संस्था से हंसराज धनखड़ तथा अवतार धनखड़ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे