बस्ती। कारगिल युद्ध में जनपद बस्ती के पिपरा गोसाईं गाँव के निवासी अमर शहीद दयाशंकर शुक्ला के शहीद दिवस पर कप्तानगंज विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने अमर शहीद दयाशंकर शुक्ला की स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान कप्तानगंज विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ला को अमर शहीद के परिवार से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कप्तानगंज विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि अमर शहीद दयाशंकर शुक्ला भारत माता के वीर सपूत थे जो देश की रक्षा करते करते देश पर कुर्बान हो गए। आज सभी युवाओं को अमर शहीद दयाशंकर शुक्ला से प्रेरणा लेनी चाहिए। अमर शहीद दयाशंकर शुक्ला ने देश सेवा कर पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है। हम सभी अमर शहीद दयाशंकर शुक्ला को नमन करते है। विधायक ने परिजनों को आश्वासन दिया कि भविष्य की किसी भी प्रकार की जरुरत होगी तो भाजपा की सरकार और वे स्वयं निजी स्तर पर सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय और विमल पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।