बस्ती । सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महिला सभा की बैठक जिलाध्यक्ष सुमन सिंह की अध्यक्षता में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये सुमन सिंह ने कहा कि कोरोना संकट काल में महिलाओं पर परिवार चलाने की बड़ी जिम्मेदारी है। भाजपा की सरकार में महिलाओं पर जुल्म, अत्याचार बढा है और थानों पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिम्मेदार जन प्रतिनिधि गरीबों, मजलूमों की नहीं सुन रहे हैं। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल तो है ही समाज में साम्प्रदायिकता का जहर घोलकर लोगों को मानसिक रूप से विभाजित करने का षडयंत्र किया जा रहा है।
बैठक मंें सदस्यता अभियान चलाने, बूथ और सेक्टरवार लोगों से संवाद बनाकर मजबूत करने, संगठन के विस्तार, गरीब परिवारों की हर संभव मदद और जुल्म, अत्याचार के विरूद्ध संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया। पूर्व के सपा सरकार की उपलब्धियों को याद दिलाते हुये सुमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव की सरकार ने जनहित के जो कार्य किये भाजपा उसका 10 प्रतिशत भी नहीं कर पायी है। आवाहन किया कि एक जुटता से 2022 में सपा की सरकार बने जिससे साम्प्रदायिक और नफरत फैलाने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जबाब दिया जा सके।
महिला सभा की बैठक में मुख्य रूप से गीता श्रीवास्तव, बदामा पाण्डेय, शबनम खातून, चन्द्रावती देवी, अनामिका, सुशीला, शुभ्रा देवी, केतकी, धनपत्ता, माला गौड़, कौशिल्या, चिरैता देवी, सुधा देवी, उर्मिला, मालती आदि शामिल रहीं।
आई.टी.आई. चलो अभियान की कड़ी मंें दिया जानकारी
बस्ती । कोरोना संक्रमण काल में हाई स्कूल उत्तीर्ण छात्र आई.टी.आई. के विभिन्न रूचिकर टेªडो में प्रशिक्षण प्राप्त कर बेरोजगारी को सदा के लिये दूर भगा सकते है। प्रशिक्षण में छात्रों को जहां आत्मनिर्भर बनने की जानकारी दी जाती है वहीं विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थानों, कल कारखानों में अनेक रोजगार के अवसर हैं। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यदेशक राजेश प्रताप सिंह ने सोमवार को महसो क्षेत्र के अनेक विद्यालयों एवं आठवीं, हाई स्कूल उत्तीर्ण छात्रों से सीधा संवाद बनाते हुये दिया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुये उन्होने छात्रों को आन लाइन आवेदन करने के लिये प्रेरित किया। बताया कि इस वर्ष प्रवेश मेरिट एवं काउन्सलिंग के आधार पर लिया जायेगा । छात्रों के लिये प्रवेश के पर्याप्त अवसर हैं।
कार्यदेशक राजेश प्रताप सिंह ने आई.टी.आई. चलो अभियान की कड़ी मंें महसो क्षेत्र के विजय प्रताप इण्टर कालेज, धु्रवचन्द प्रहलाद कुमार इण्टर कालेज, महिला महाविद्यालय पाकरडाड, डा. आर.डी. गोस्वामी पब्लिक इण्टर कालेज के शिक्षकों को भी जानकारी देते हुये बताया कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिये उन्हें आई.टी.आई. में प्रवेश के लिये प्रेरित किया जाय। विद्यालयों में जागरूकता के लिये हैण्डबिल और पोस्टर वितरित किये गये।