बस्ती जिले में बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 33 कोरोना के नए पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कुल संख्या 1749 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 862 है। मृतक की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को कोरोना आठ मरीज निगेटिव हुए, ऐसे में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 849 ही है। उक्त की पुष्टि प्रभारी डीएम सरनीत कौर ब्रोका ने की है।
बीआरडी मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट के बाद शहर से गांव तक 239 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें सदर तहसील में 150, हर्रैया में 55, भानपुर में 25 व रुधौली में नौ स्थान शामिल हैं। इन क्षेत्रों में आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
प्रभारी डीएम के मुताबिक अपने जिले अब तक 46703 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। 46207 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें 44,424 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। अभी 496 संदिग्धों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। बुधवार को 1585 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।