बस्तीः हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अजय कुमार, अज्जू हिंदुस्थानी की असमय मौत से जनपद में शोक की लहर है। हर किसी को अपनी सरलता और सादगी से आकर्षित करने वाले अज्जू हिन्दुस्थानी का असमय चला जाना बहुत बड़ी सामाजिक क्षति है। यह बातें वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहीं।
वे न्याय मार्ग पर स्थित अपने प्रतिष्ठान पज्ञा प्रकाशन केन्द्र पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शोक संवेदना व्यक्त कर रहे थे। उन्होने कहा बस्ती को अब दूसरा अज्जू हिन्दुस्थानी नही मिलेगा। उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर श्री तिवारी ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से विजय द्विवेदी, मनेज कुमार यादव, विश्वास उर्फ पिण्टू सिंह, रजनीश तित्रपाठी, राकेश गिरि, राघवेन्द्र, स्वरूप राजभर, विकास लखमानी, अशोक श्रीवास्तव, ईश्वरचन्द्र, अनिल कुमार आदि शामिल थे।