बस्ती / जिला जेल में 374 कैदियो में से 191 के कोरोना संक्रमित मिलने से हैरान ,परेशान जिला,स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन ने तीन मोर्चे पर समानांतर युद्ध स्तर पर जेल को कोरोना मुक्त करने का काम शुरू कर दिया है।
जहां जिला व पुलिस प्रशासन ने प्रोटोकाल के बावजूद कोरोना संक्रमण के जेल के अंदर पहुंचने की जांच करने में लगा है ,वही जिला,स्वास्थ्य और पालिका की टीम सम्पूर्ण जेल परिसर को सेनेटाइजेशन करने में लगी है।तीसरी ओर स्वास्थ्य प्रशासन ने 191 संक्रमितों की जांच कर 08 गंभीर रोगों के मरीजों को कैली L2 स्तर के अस्पताल में भर्ती किया है वही आनन-फानन जेल अस्पताल को L1 स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए 183 संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। प्रत्येक कैदी के लिए मास्क ,सेनेटाइजर और साबुन की व्यवस्था की गई है।
जिला व पुलिस प्रशासन के निर्देश पर सभी कैदियो की कोरोना जांच हो रही है। स्वास्थ विभाग की टीम ने कैंप लगातार दूसरे दिन भी कैदियों की जांच की जिसमें 660 कैदियों में से 263 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके एक दिन पहले 374 कैदियों की जांच में 191 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । इस प्रकार अब तक 1034 कैदियों की जांच हो चुकी है जिसमें से 454 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बताते चलें कि इस समय जिला जेल में लगभग 1250 कैदी बंद है। संक्रमित मिले कैदियों को को जेल के अंदर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।