कुदरहा । कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चरकैला के बंधे पर एक 12 वर्षीय बालक बाढ़ के पानी में नहाते समय डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण व कलवारी पुलिस भी फोर्स के साथ पहुंच कर खोजबीन में जुट गई है।
चरकैला गांव निवासी इस्लाम के जुड़वा बेटे 12 वर्षीय बेटा यूसुफ और इस्राइल चरकैला बंधे के पास बाढ़ के पानी में साथियों के साथ नहाने गया था। नहाते समय वहा पिता इस्लाम पहुँचे और बच्चों को डांट कर घर भेजा एक बेटा घर चला गया और यूसुफ दूसरे रास्ते से साथियो के साथ आकर नहाने लगा।नहाते हुये वह गहरे पानी में डूबने लगा । बच्चों ने घटना की सूचना गांव में दी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर खोजबीन में जुटे है। वही थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश कराने में जुटे है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में में हड़कम्प मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक लाश नही मिली थी।गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।