संतकबीरनगर- शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी जिले के हर कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आते हैं वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जहां साप्ताहिक 2 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है उसको मद्देनजर रखते हुए आज बकरीद का त्यौहार था सभी लोगों ने बकरीद का त्यौहार अपने घरों में हर्षोल्लास के साथ मनाया समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिले के दर्जनों स्थानों पर पहुंच कर लोगों को ईद उल अजहा बकरीद की लोगों को बधाई दी । साथ ही साथ लोगों के स्वास्थ्य की कामना की। आपको बता दें की आज जिले में बकरीद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम भाई अपने घरों में मना रहे हैं सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों की मालिक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी आज बकरीद के त्यौहार पर इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद में स्थित युवा समाजसेवी दानिश खान के घर पहुंचे घर पहुंच कर जहां समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी दानिश खान के पूरे परिवार को बकरीद की बधाई दी व उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को अपने घर पाकर जहां समाजसेवी दानिश खान ने डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया वही उनको बकरीद की बधाई दी। समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि बकरीद का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसे मिलजुलकर मनाना चाहिए।इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, गोलू वर्मा, गोलू सिंह, शेखू खान, रविंदर यादव, बलराम यादव अंकित पाल आलोक उपाध्याय , सुभाष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।