संतकबीरनगर, सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने कहा कि 9 माह से लेकर 5 साल तक के हर बच्चे को विटामिन ए की खुराक मिल जानी चाहिए। जिन लोगों को भी इस कार्य का दायित्व सौंपा गया है, उन लोगों को अपने दायित्वों के निर्वहन में कोई भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। अन्यथा बच्चों को सुपोषित करने की हमारी यह कड़ी टूट जाएगी।
यह बातें उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद में बाल स्वास्थ्य व पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मोहन झा ने बताया कि जिले में कुल 2,16, 923 बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोगों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करना होगा। साथ ही साथ कोविड प्रोटोकाल का भी पूरी तरह से ध्यान देना होगा। इस दौरान सीएमओ के साथ ही साथ एसीएमओ आरसीएच तथा अन्य अधिकारियों ने वहां पर मौजूद बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य व पोषण माह का शुभारंभ किया।
इस दौरान जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष चले अभियान के दौरान कुल 96.83 प्रतिशत बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई थी। इस बार इस लक्ष्य को अधिक से अधिक पूरा करने में सभी लोग मनोयोग से जुटें ताकि बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद डॉ वी पी पाण्डेय, वित्त व लेखाधिकारी डॉ आनन्द राय, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, डीपीएम विनीत श्रीवास्तव, बीपीएम अभय त्रिपाठी, मनीष मिश्रा के साथ ही साथ अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
हर उपकेन्द्र पर चलेंगे 16 सत्र
इस दौरान हर उपकेन्द्र पर कुल 16 सत्र चलाए जाएंगे। वहां पर माइक्रोप्लान के तहत सभी बच्चों को यह विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। कुल 2070 सत्रों में बच्चों को बिटामिन ए की खुराक दी जाएगी।
विटामिन ए से होता है यह लाभ
डॉ सिन्हा का कहना है कि विटामिन ए से बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है, रतौंधी रोग से बचाव होता है, कुपोषण से बचाव होता है। मानसिक विकलांगता में कमी आती है। एक साल में दो बार विटामिन ए की खुराक लेने से सभी कारणों से होने वाली मृत्यु में 23 प्रतिशत कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत कमी तथा अतिसार रोग के कारण होने वाली मृत्यु में 33 प्रतिशत की कमी आती है।
चित्र परिचय – बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ करते हुए