समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय के अथक प्रयास के बाद जहां जनपद के सर्वाधिक बाढ व कटान से प्रभावित तटबंधविहीन क्षेत्र कल्याणपुर ,भरथापुर व सहजौरा पाठक में कल 12अगस्त दिन बुधवार को बाढ राहत सामाग्री का वितरण करते हुए प्रसासन ने लाई पन्नी व आलू सहित करीब 30किलो का सी.एम. योगी व पी.एम.मोदी के चित्र छपा 166खाद्यान्न किट वितरित किया वहीं वितरित किया गया आलू का पैकेट खोलते ही दुर्गंध उत्पन्न कर रहा है कारण अधिकांश आलू सड चुका है ग्रामीणों जिस पर कल ही आपत्ति व्यक्त करते हुए बताया कि जहां इस बार सभी पीडितों को राहत सामाग्री नहीं मिला है वहीं वितरित किया आलू सडा हुआ है जिसकी सूचना पाकर निरीक्षण करने गये समाजसेवी ने ग्रामीणों का आरोप सही पाया उन्होने शासन प्रसासन को आडे हाथो लेते हुए कहा कि यदि भूखे को भोजन देने जैसे पुण्य कार्य में इस तरह का काम करना है तो हमें प्रसासन की मदद नहीं चाहिए प्रसासन अपना हाथ खडा कर ले कि वो बाढ पीडितों क्षको भर जन सामाग्री नही दे सकता तो मैं समाज से सहयोग मांग कर समाज के सहयोग से लोगों को इससे बेहतर सामाग्री वितरित कर देंगें उन्होंने कहा कि कम से कम पैकेट पर छपे सी.एम.,पी.एम.के चित्र का सम्मान करते भला जिस आलू को जानवर नहीं खायेंगें उसे आदमी कैसे उपयोग में लायेगा इस मौके पर जितेन्द्र सिंह,कमलाकांत पाण्डेय