बस्ती। अयोध्या राम जन्म भूमि पूजन के उपलब्ध में महागौरी सिद्ध पीठ बभनान में सुंदरकांड पाठ भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रुप से महंत विजय गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष गौर कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक राधेश्याम कमलापुरी रहे विश्व हिंदू महासंघ जिला महामंत्री चंद्रशेखर कमलापुरी, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय व्यास मुन्ना बाबा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामफेर गुप्ता, राजेश कमलापुरी अंकित गुप्ता, जेपी गुप्ता, विष्णु गुप्ता, आर के गुप्ता, आदि तमाम राम भक्त गण मौजूद रहे जिसमें सुंदरकांड पाठ कर आरती पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया लोगों ने खुशी का इजहार व्यक्त किया राम मंदिर निर्माण होने के 493 वर्ष के सपनों का साकार होने का संकल्प पूर्ण हुआ जो आज 5 अगस्त का दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,संघ प्रमुख मोहन भागवत , उ.प्र राज्यपाल आनंदीवेन पटेल के नेतृत्व में किया गया जो देश दुनिया में राम राज्य मय होने का संकल्प पूर्ण हुआ है ।