नई दिल्ली 12 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के
लिए डेमोक्रैटिक पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस को कैंडिडेट बना दिया है. डेमोक्रैटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने कल कमला की उम्मीदवारी की घोषणा की. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए सारी सीमाएं लांघ गए और उन्हें एक 'दुष्ट' महिला बता दिया. ट्रंप ने कहा कि बिडेन ने चुनाव पर उन्हें काफी आश्चर्य हुआ है.
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कमला हैरिस को वे काफी पहले से जानते हैं और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया था. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ब्रेट कवानउघ के साथ असाधारण रूप से बुरा बर्ताव किया था. उन्होंने न सिर्फ बुरा बल्कि इतने सीनियर जज के साथ भयानक बर्ताव किया था. कमला ने जो भी स्टिस ब्रेट कवानउघ के साथ किया था, मैं उसे कभी नहीं भूल सकता. बता दें कि 2018 में जस्टिस ब्रेट पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे था और कमला हैरिस ने जांच के दौरान उनसे तीखे सवाल किये थे. कमला हैरिस की छवि महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली नेता के तौर पर जानी जाती है.