संतकबीरनगर- चाहे धार्मिक कार्य हो या फिर सामाजिक कार्य हर कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देने वाले सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी हर कार्यक्रम में पहुंचकर जिले के लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आते हैं कुछ ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला जहां अखंड रामायण पाठ के समापन पर पहुंचे सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉक्टर चतुर्वेदी ने पहुंच कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती की वहीं प्रसाद ग्रहण करके कार्यक्रम को सफल बनाया। कबीर की धरती पर मानवता की रक्षा का बीड़ा उठाने वाले सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने रविवार को हैंसर ब्लाक के माधोपुर मे आयोजित रामायण कार्यक्रम की आरती मे सम्मलित होने के बाद कही। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा अपने कर्मो से ही संभव है। रामायण पाठ जैसे पवित्र आयोजन से मानव के ह्रदय मे न सिर्फ शीतलता का उदगम होता है बल्कि आसपास की आबादी भी उपकृत होती है। उन्होंने जिले के वरिष्ठ पत्रकार गोरखनाथ मिश्र के पैतृक आवास पर आयोजित रामायण पाठ कार्यक्रम की आरती मे हिस्सा लिया। कोरोना जैसे वैश्विक संकट से विश्व को बचाने के लिए प्रार्थना भी किया। इससे पहले डा चतुर्वेदी ने नाथनगर और हैंसर ब्लाक के लगभग दर्जन भर गांवों का भी दौरा किया। साथ मे मौजूद बसपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद यादव के अनुरोध पर कुआनों तट पर बसे गायघाट, अम्मादेई, खजुरिया, मुखलिसपुर, प्रजापतिपुर, रामपुर छितौनी, कटार मिश्र आदि गांवों में जल जमाव का भी जायजा लिया। कुआनों के उफनते जलस्तर से किसानों की जलमग्न हुई फसलों पर चिन्ता भी जताई। डा चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन से बाढ से प्रभावित किसानों की हरसंभव मदद कराने की भी मांग किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान ही देश की खुशहाली का आधार स्तंभ है। जल्द ही बाढ से प्रभावित किसानों की प्रशासनिक मदद के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे। डा चतुर्वेदी ने कहा कि भारी बरसात के चलते जिले के अधिकांश किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। दक्षिणांचल के किसान जहां घाघरा, कुआनो और कठिनईया के प्रकोप से प्रभावित हैं वही उत्तरी क्षेत्र के किसानों पर राप्ती और आमी कहर बरपा रही है। डा चतुर्वेदी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की भी अपील किया। इस दौरान नित्यानंद यादव, बलराम यादव, रविन्द्र यादव, राजकुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।