बस्ती। सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने हिन्दु युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अजय अज्जू हिन्दुस्थानी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन ने मांग किया है कि कोरोना पर नियंत्रण के लिये एक माह का लॉक डाउन लगाया जाय। कहा कि भाजपा नेता पुष्कर मिश्र के निधन का दर्द लोग भूल भी नहीं पाये थे कि कोरोना ने असमय अजय अज्जू हिन्दुस्थानी जैसे प्रखर नेता को छीन लिया।
कहा कि अजय अज्जू हिन्दुस्थानी का निधन जनपद की अपूर्णनीय क्षति है। कम समय में उन्होने लोगों का अपने व्यवहार से दिल जीत लिया था। मांग किया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से उनके परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता के साथ ही उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाय जिससे वे परिवार का भरण पोषण कर सकें।