बस्ती। हिन्दु युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अजय अज्जू हिन्दुस्थानी के आकस्मिक निधन से शोक की लहर है। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि उनके निधन से जनपद ने एक युवा प्रखर व्यक्तित्व खो दिया है। अजय अज्जू हिन्दुस्थानी की लोकप्रियता जन मानस में थी और स्थानीय समस्याओं से लेकर हिन्दुत्व की रक्षा हेतु उन्होने अथक प्रयास किया। उनका योगदान सदैव स्मरण किया जायेगा।
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि अजय अज्जू हिन्दुस्थानी के परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता की जाय।