बस्ती:- जहां आज सुबह हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी की मृत्यु कोरोना के ईलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में हो गई वहीं उनकी छोटी बहन अनीता श्रीवास्तव जो कोरोना से संक्रमित थी और उनका इलाज ओपेक चिकित्सालय कैली में चल रहा था। अचानक शुक्रवार की शाम को उनकी भी तबियत गंभीर हो गई, गभीरावस्था में उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय फैजाबाद के पास उनकी मौत हो गई। लगभग छह घंटे के अंदर भाई और बहन दोनो की मौत हो गयी। भाई और बहन की मौत होने से पूरे पूर्वांचल में शोक की लहर फैल गयी है। पत्रकारों में भाई बहन के निधन पर गहरा शोक है।
समाज के सभी वर्गों में इस दुखद घटना से गहरा शोक व्याप्त हो गया,दोनों भाई बहन समाज में गहरा प्रभाव रखते थे उनके निधन से हिन्दू समाज काफी मर्माहत है