बस्ती :- पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रुधौली श्री शक्ति सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा श्री सुशील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में थाना मुंडेरवा की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 183/2020 धारा 302,201,120-B IPC से संबंधित अभियुक्त 1- बब्लू पुत्र चिन्तामणि निवासी मेहड़ा सैदवार थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती 2- विशाल उर्फ प्रदुम्न पुत्र रामधीन निवासी मेहड़ा सैदवार थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती 3- धर्मेंद्र पुत्र रामसागर निवासी लोहटी थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।