बस्ती। रविवार को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सिहारी गांव में अज्ञात करणो से एक युवक ने फाँसी लगाकर जान दे दी।
मौके पर पहुँची पुरानी बस्ती पुलिस ने परिजनों के किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं करने के लिखित आश्वासन पर पंचनामा भरकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय इमरान पुत्र महोम्मद रज़ा अपने परिजनों के साथ यहाँ रहता है।शनिवार को बकरीद के त्योहार के चलते वह दिन भर काफी व्यस्त रहा,साय को उसने कुछ लोगों को घर बुलाकर दावत भी दिया ।परिजन रात को 9 बजे तक भोजन आदि करने के बाद रात में मध्यरात्रि तक फ़िल्म आदि देखने के बाद सब लोग अपने अपने कमरों में सोने चले गए।रविवार की सुबह सभी लोग बाहर आये लेकिन इमरान अपने कमरे से बाहर नही आया तो माँ फातिमा खातून द्वारा इमरान को बाहर आ कर चाय पीने के लिए आवाज लगाई।लेकिन जब कोई जबाब नही मिला तो कोई अनहोनी की आशंका ब्यक्त करते हुए अन्य परिजनों के माध्यम से उस कमरे में जाने के बाहर से लगे शेटर को उठाया गया तो सभी आवाक रह गए इमरान रस्सी का फंदा लगाकर छत में लगी कुंदे के सहारे झूल रहा है।परिजनों द्वारा किसी तरह फंदे को काटकर इमरान को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र मौर्या ने बताया कि इमरान बहुत ही मिलनसार था शनिवार को वह हमसे भी बडे प्यार से मिला ,घर पर उसने लगभग दो दर्जन लोगों को घर बुलाकर दावत भी दिया।
ग्राम प्रधान द्वारा ही मामले की जानकारी पुरानी बस्ती पुलिस को दी गई थी।
म्रतक चार भाइयो तीन बहनों में तीसरे नंबर पर था।