चंडीगढ़ 5 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि अगस्त के अंत तक प्रदेश में 20 लाख परिवारों को पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। इससे पूर्व 26 से 29 अगस्त तक शहरों व गांवों में विशेष कैंप लगाकर डाटा को सत्यापित किया जाएगा। तीन महीने में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह बात मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में परिवार पहचान पत्र योजना के तहत कार्ड वितरण समारोह में कही।
उन्होंने सुशासन संकल्प वर्ष की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र के साथ मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा व निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना को जोड़ा गया है। अब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार न फार्म भरने पड़ेंगे और न ही दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिस दिन कोई व्यक्ति या परिवार किसी योजना का लाभ प्राप्त करने का पात्र बन जाता है, उसे उसी दिन से इसका लाभ लेंगे। यही अन्त्योदय का मूल मंत्र है। 18 वर्ष के होते ही युवाओं को संदेश जाएगा कि वे मतदान के पात्र हो गये हैं। कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है तो उसे यह संदेश मिल जाएगा कि वह वृद्धावस्था पेंशन का पात्र हो गया है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लंबे समय से बदलाव की आवश्यकता थी। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद थे।