संतकबीरनगर- आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी गाँव-गाँव जाकर ऑक्सीजन लेवल की जांच कर लोगो को COVID-19(कोरोना) संक्रमण के बचाव की जानकारी दी गई। इसी क्रम में आज मेहदावल विधानसभा के बाराखाल गांव में लोगो के ऑक्सीजन लेवल और पल्स की जांच ऑक्सीमीटर के द्वारा की गई। आम आदमी पार्टी, प्रतिदिन संत कबीर नगर के अलग-अलग गांव में जाकर ऑक्सीजन लेवल और बीपी पल्स की जांच की जाएगी। आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश की महिला शक्ति अध्यक्ष नीलम यादव की अध्यक्षता में मेंहदावल विधानसभा कोरोना टीम के अध्यक्ष आशीष कुमार, जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, महासचिव आलोक श्रीवास्तव, यूथ प्रदेश सचिव सूर्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा पूरे जिले में COVID-19(कोरोना) की जांच कर जनता को सरकार द्वारा दी गई जानकारियों का पालन करने का निर्देश दिया गया। मुख्य रूप से गांव के अखिलेश मौर्य, राम अवध यादव, दुर्गावती, शुभवती, मीरा कुमारी, राजपति, लक्की, पंकज मौर्य, मंदना, आशा मौर्या, सत्यम, रेनुका, राधेश्याम, सचिन, मोनिका, बजरंगी मौर्य, कल्पावती, संगीता, कमलावती, कपिलदेव मौर्य, राम आशीष, जय राम मौर्य, दयासागर मौर्य, रितेश कुमार, पिंटू यादव, प्रभावती, स्नेहा मौर्य, किरण, अनुप्रिया मौर्य, चंद्रमन इत्यादि लोगो की जांच की गई।