इतना ज्यादा गिर गया कोरोना का गाज।
वैक्सीन के बिना है संभव नहीं इलाज।
वर्मा अब तो डाक्टर दिखते है लाचार।
नियत नटी के सामने गए बेचारे हार।
है हालात अब देश की बहुत अधिक विपरीत।
जाने कब होगी भला कोरोना से जीत।
कोरोना फैला जहां करो जरा तुम फील।
गली मोहल्ला हो रहा वहां वहां पर सील।
शष्य श्यामला धरा पर आया महाविनाश।
देख मौत का सिलसिला मन है बहुत निराश।
डा. वी. के. वर्मा
चिकित्साधिकारी,
जिला चिकित्सालय बस्ती