हृदय विदारक कर रहा कोरोना का प्रश्न।
कहीं खुशी से मन रहा दिवाली का जश्न।।
कहीं खुशी है, गम कही, यही जगत की रीति।
करते है वर्मा सभी स्वारथ से ही प्रीति।।
कोरोना से मचा है चहुँदिशि हाहाकार।
मगर अयोध्या को मिली सचमुच खुशी आपार।।
कितना रहा डरावना सावन का मधुमास।
भादो भी करने लगा मन को बहुत निराश।।
कोरोना के ताप से मन है सचमुच दंग।
दिग्गज नेता लड़ रहे कोरोना से जंग।।
डॉ. वी. के. वर्मा
आयुष चिकित्साधिकारी
जिला चिकित्सालय बस्ती
मो. नं. -9415163328