बस्ती। अयोध्या से सटे इलाकों की संवेदनशीलता के मद्देनजर व्यापक पुलिस प्रबंध किए जा रहे हैं। मंगलवार की आधी रात से हाई अलर्ट शुरू हो जाएगा। इसके बाद फोरलेन पर एंबुलेंस, रोगी वाहन छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा।
आईजी एके राय ने अयोध्या प्रशासन के समन्वय के मुताबिक बताया कि पांच अगस्त के कार्यक्रम सम्पन्न होने तक कोई भी वाहन अयोध्या की तरफ से न तो आने दिया जाएगा और न ही जाने दिया जाएगा। गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन घघौआ चौकी से नवाबगंज गोंडा होते हुए वाया बाराबंकी जाने के लिए मोड़ दिए जाएंगे। इसी प्रकार लखनऊ की तरफ से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन बाराबंकी से गोंडा नवाबगंज की तरफ से आने पाएंगे। इसी तरह इलाहाबाद की तरफ से अयोध्या होते हुए बस्ती और गोरखपुर आने वाले वाहन सुल्तानपुर के टेढ़ी बाजार से वाया आंबेडकरनगर, कलवारी होते हुए आएंगे।
एडीजी ने सुरक्षा और यातायात प्रबंध का लिया जायजा
बस्ती। गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) दावा शेरपा जोन ने अयोध्या मेें पांच अगस्त के आयोजन को लेकर सुरक्षा की कमान संभाल ली है। सोमवार को एडीजी रेंज कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डायवर्जन और बैरियर का जायजा भी लिया।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा और यातायात प्रबंध के तैयारियों की समीक्षा की। आईजी एके रॉय, एसपी बस्ती हेमराज मीणा के अलावा एसपी संतकबीरनगर एवं परिक्षेत्र के सभी सीओ के साथ बैठक कर एडीजी ने बैरियर, चेकिंग आदि के संबंध में तैयार ब्लू प्रिंट का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम के लिए तैयारियों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की।