बस्ती। आदर्श नगर पंचायत बभनान में हुई बोर्ड की बैठक जिसमे नामित सभासदो ने उठाई जनसमस्याओ की बोर्ड के बैठक में मुख्य रूप से चेयरमैन शहीद खाँन और ईओ रमेश गुप्ता, कलर्क हरि प्रसाद श्रीवास्तव बैठक में मुख्य रूप से नामित सभासद राधेश्याम कमलापुरी भाजपा नेता ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण एवं बारात घर का निर्माण वार्ड न. 10 में नाले का निर्माण एवं विसाता गली के पीछे के सड़क का निर्माण कराने का प्रस्ताव किया नामित सदस्य सुनील गुप्ता ने गौशाला का निर्माण एवं शमशान घाट की मांग किया नामित सदस्य तृष्णा शुक्ला के प्रतिनिधि स्कंद शुक्ला ने सोसाइटी रोड के सामने सड़क एवं नाले का निर्माण का प्रस्ताव में मांग की साथ ही 3 कर्मचारियों को मो. इद्ररीश, अमरेंद्र कुमार एवं विनोद कुमार जो कई महीनो से कार्य से मुक्त थे जिसमे बोर्ड के सर्व सहमत से प्रस्ताव पास करके बहाल करने की लोगों ने सहमति दी ईओ ने उन कर्मचारियों से काम पर पुनः का निर्देश दिया कोरोना महामारी को देखते हुए कर्मचारी भुख मरी के कगार पर पहुंच गए थे बैठक में सभी वार्डो के सदस्य सिकन्दर अली, सोनू तिवारी, राजमणि पटेल, पारस यादव, अमीरउल्लाह, लंबू आदि लोग उपस्थित रहे।