बस्ती । नकली शराब बनाने और बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का स्वॉट और कप्तानगंज थाने की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है। गैंग के सरगना शुभम निवासी तेलियाडीह थाना कप्तानगंज समेत सात गुर्गों को दबोच कर उनके कब्जे से 665 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रीट और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया है।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि रेक्टीफाइड स्प्रीट को पंजाब से मंगाकर यह गैंग नकली शराब बनाता है। सरकारी शराब के ठेकों के साथ ही ब्लैक में इसकी बिक्री कर तगड़ा मुनाफा होता है। बरामद रेक्टीफाइड स्प्रीट से करीब चार हजार लीटर नकली शराब तैयार होती, जिसकी बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपये है।
गैंग लीडर शुभम के साथ संदेश कुमार उर्फ छोटू निवासी महाराजगंज थाना कप्तानगंज, भजमन उर्फ कुकुनू निवासी पिनेसर थाना हर्रैया, अभिनाश कुमार सिंह उर्फ छोटू निवासी फरेन्दा सेंगर थाना कप्तानगंज, शिवम निवासी, बबलू निषाद निवासी थूहा थाना कप्तानगंज और कुशीनगर के हाटा थानांतर्गत अर्जुन डुमरी निवासी जय नारायण को गिरफ्तार किया गया है।