नई दिल्ली 8 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि सरकार कोविड -19 महामारी के दौरान 33 करोड़ भारतीय छात्रों तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, ‘एक-राष्ट्र, एक-डिजिटल मंच के माध्यम सेए हम गारंटी देंगे कि हर छात्र सीखने से जुड़ा हुआ हो, हर एक को कनेक्टिविटी और पहुंच का आश्वासन दे रहे है।’