बस्ती। शिक्षित युवा सेवा समिति द्वारा जेडी फाउण्डशन के सहयोग से जनपद के ऐसे परिवारजन जिनकी आर्थिक स्थिति कोरोना महामारी की वजह से अत्यन्त खराब हुई है ऐसे चिन्हित परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये समिति के निदेशक कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने बताया कि अब तक 175 जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न किट उपलब्ध कराया जा चुका है।
बताया कि प्रत्येक परिवार को दिये गये एक खाद्य सामाग्री किट जिसमें चावल, आटा, चना दाल, अरहर दाल, चीनी, नमक, सोयावीन, रिफाइण्ड तेल, मसाला, आलू, प्याज आदि शामिल है।
संस्था द्वारा प्रारम्भ किये गये किट वितरण के तहत अब तक 175 लाभार्थियों को सामाग्रियों का वितरण किया जा चुका है । बहादुरपुर ब्लाक के 25 लाभार्थी, साऊघाट ब्लाक के 30 , रूधौली के 25 हरैया एवं कप्तानगंज ब्लाक के 20 लाभार्थी सहित बस्ती सदर ब्लाक एवं बस्ती शहर के लाभार्थी सम्मिलित है। संस्था के विशाल कान्त पाण्डेय, राम प्रकाश ओझा, चन्द्रेश्वर प्रसाद मिश्र, राम सुरेश, राकेश कुमार पाण्डेय, श्रीमती पूनम सिंह, के अतिरिक्त समाजसेवी अनूप कुमार मिश्र, आर्य समाज के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य का विशेष सहयोग कर रहे हैं।