*
बनकटी.....लालगंज थाना व कुदरहा विकास क्षेत्र के रैनिया ग्राम पंचायत में नाली निर्माण में नसीहत देना युवक को मंहगा पड़ गया । ग्राम प्रधान की शिकायत पर लालगंज पुलिस ने मारपीट के मामले में शिकायतकर्ता को ही थाने लाकर बैठा लिया । लालगंज थाना क्षेत्र के रैनियां गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने लालगंज पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि रैनिया गांव के प्रधान बहरैची द्वारा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के नाम पर एक लाख बीस हजार रुपये निकाल लिया और काम नहीं कराया । रैनिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पृथ्वीपुर निवासी अशीष श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधान बहरैची को फोन कर नाली बनवाने को कहा । जिससे नाराज प्रधान ने उल्टा ही हरिजन उत्पीड़न में फंसा देने की बात कहा ।
रविवार को लालगंज पुलिस को तहरीर देकर ग्राम प्रधान ने बताया कि पृथ्वीपुर निवासी अशीष श्रीवास्तव पुत्र भीम श्रीवास्तव ने मेरे साथ मारपीट की और मुझसे पैसे की मांग कर रहा था । इस पर लालगंज पुलिस ने रविवार की शाम उसे हिरासत में कर लिया और थाने ले आई ।
देर शाम तक जब आशीष घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन थाने पर पहुंचे । देर शाम लालगंज थाने की पुलिस ने सुबह आने को कहकर परिजनों को घर भेज दिया जबकि अशीष को थाने में बैठाये रखी । सोमवार की सुबह जब पुलिस ने ग्राम प्रधान को नहीं बुलाया तो सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष से बात कर सारी जानकारी ली । संतोषजनक जवाब न मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बनकटी ब्लॉक पर आकर महुली मार्ग जाम कर दिया । आधे घंटे बाद जामस्थल पर पहुँची पुलिस ने बल प्रयोग कर के भीड़ हटाया और आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लेते हुए कार्यवाही में जुट गई। जब कि इस जाम अगर जाम लगाने वाले दोषी हैं तो थानाध्यक्ष उससे कम दोषी नहीं हैं। क्योंकि थानाध्यक्ष के सामने दो जगहों पर भीड़ इकट्ठा थी थानाध्यक्ष दोनों जगहों पर भीड़ देखकर चले गए इस अंदेखी की वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने जब जाम लगाया तब थानाध्यक्ष की आंख खुली और बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को तितर बितर किया और कुछ लोगों को जबरदस्ती गाडियों में भरकर थाने ले गए । अगर थानाध्यक्ष सूझबूझ से काम लेते तो जाम लगाने की जुर्रत न होती।
थानाध्यक्ष लालगंज ब्रम्हा गौड ने बताया कि गांव का मामला संज्ञान में है लेकिन जाम की जानकारी नहीं थी सूचना पर पहुंकर जाम को खत्म कराया। अवैध रूप से जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।