आज हर किसी की ज़रूरत है चैटिंग एप्प और इनमें सबसे मशहूर व ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला है व्हाट्सएप एप्प। इस एप्प के ज़रिये वीडियो-ऑडियो कॉलिंग, पर्सनल चैट, ग्रुप चैट, डेटा शेयरिंग और न जाने क्या-क्या करते हैं। व्हाट्सएप में समय के साथ-साथ ज़रूरी बदलाव भी होते रहे हैं, जिससे इस एप्प ने बाकि के सभी चैट ऐप्स को पछाड़ कर काफी आगे निकल चुका है। एप्प में आपके ज़रूरत के हिसाब से प्राइवेसी सेटिंग दी हुई है जिससे उसे अपने ज़रूरत के हिसाब से सेट कर सकते है और हटा भी सकते हैं।
अगर आप किसी के साथ निजी चैट करते हैं और आपको डर है की आपकी गैर-मौजूदगी में कोई आपकी चैट पढ़ न ले तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है और न ही चैट डिलीट करने की। इस चैट को आप एक आसान सी सेटिंग से छुपा सकते हैं।
आज हम आपको बताने जा रहें हैं व्हाट्सएप एप्प में सीक्रेट चैट कैसे छुपाने हैं। अगर आप हमारी द्वारा बताई गई ट्रिक का इस्तेमाल करेंगे तो आपका यह डर खत्म हो जाएगा। जी नहीं, यहां हम चैट डिलीट करने की बात नहीं कर रहे। आप डिलीट किए बिना भी व्हाट्सएप एप्प की सीक्रेट चैट को छिपा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में-
कमाल का है ये ऑप्शन:-
ये जो ट्रिक हम आपको बताने वाले हैं यह व्हाट्सएप का फीचर है जिसका नाम अर्काइव चैट्स (Archive chats) है। इस फीचर का काम आपकी चैट को व्हाट्सएप चैट स्क्रीन से हटाना है। जिसे आप जब चाहें वापस ला सकते हैं। आप ग्रुप और पर्सनल दोनों ही तरह की चैट छिपा सकते हैं।
-
- सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप्प को ओपन करें।
- आप जिस चैट को छुपाने चाहते हैं उस पर थोड़ी देर प्रेस करके रखें।
- ऊपर की तरफ आपको अर्काइव का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे सिलेक्ट करें।
- अब आपकी सेलेक्टेड चैट होम स्क्रीन पर दिखाई नहीं देगी।
अब वापस चैट कैसे लाएं?
- सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें।
- अब चैट्स स्क्रीन में स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे जाएं।
- यहां आपको अर्काइव्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करें।
- अब चैट को थोड़ी देर प्रेस करके रखें और अनअर्काइव बटन पर टैप कर दें, आपकी चैट वापस आ जाएगी।
तो है ना ये एक कमाल की ट्रिक जिसका इस्तेमाल आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से जब मन करें तब कर सकते हैं।
- शैव्या शुक्ला