बस्ती । उ.प्र. वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक नागेन्द्रदत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरूवार को शिक्षकोें के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुये नागेन्द्रदत्त त्रिपाठी ने कहा कि वित्त विहीन शिक्षक घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। सरकार को इस दिशा में तत्काल पहल करना चाहिये।
6 सूत्रीय ज्ञापन में वित्त विहीन शिक्षकों को 10 हजार रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दिये जाने, कोविड -19 की गाइड लाइन का पालन करते हुये ऑफ लाइन विद्यालय संचालित करने हेतु अनुमति दिये जाने, कक्षा 9 से 12 तक के रजिस्टेªशन एवं बोर्ड शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढाये जाने, जिन अभिभावकों, छात्रों के पास एंड्राइड मोबाइल की व्यवस्था नहीं है उनके लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाने, सत्र 2019-20 में सरकार के द्वारा स्थानान्तरण पत्र एवं प्रोगेस रिपोर्ट जारी करने के लिये विभाग द्वारा गाइड लाइन जारी किये जाने, मदरसा शिक्षकों के रूके वेतन का भुगतान शीघ्र किये जाने आदि की मांग शामिल है।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील पाण्डेय, ईश्वर चन्द्र बरनवाल, राघवेन्द्र शुक्ल, पवन पाण्डेय, प्रमोद शुक्ल, मुकेश शुक्ला आदि शामिल रहे।